Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बेसिक शिक्षा विभाग के 1452 स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन नव प्रवेशित विद्यार्थियों का रोली-चंदन का टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं, 9845 किताबों का वितरण भी किया गया। दूसरी तरफ, स्कूल चलो अभियान की रैली भी निकाली गई।

सत्र के पहले दिन विद्यालयों को फूल, रंगोली, गुब्बारों आदि से सजाया गया। मध्याह्न भोजन में विद्यार्थियों के लिए रुचिकर व्यंजन बनाए गए। चूंकि, बेसिक शिक्षा विभाग में नए सत्र के लिए प्रकाशन कर किताबें पहुंचाई जा चुकी हैं। विभाग ने भी निविदा निकालकर एक फर्म को स्कूलों तक किताबें पहुंचाने की जिम्मेदारी दे दी है। नए सत्र के पहले दिन कंपोजिट विद्यालय, नगर क्षेत्र परिसर में शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया। पहले चरण में अब 15 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा।

इसके बाद दूसरे चरण में ग्रीष्मावकाश के बाद एक से 15 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। इसके जरिये विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ-पुस्तक वितरण किया गया। बीएसए विपुल शिव सागर, खंड शिक्षा अधिकारी अंतिमा, अनुज कुमार, प्रधानाध्यापिक हेमलता त्रिपाठी, सहायक अध्यापक बबीता यादव, अमित श्रीवास्तव, रजनी साहू, अनीता रिछारिया, शशि अग्रवाल, प्रसून आर्य, रईस सिद्दीकी मौजूद रहे। संचालन जिला स्काउट मास्टर सुनील द्विवेदी ने किया।

वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी

झांसी। बेसिक शिक्षा विभाग के सवा लाख विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *