Bike collides with army truck, youth dies

बछरावां थाना क्षेत्र में इसी सेना के वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत।
– फोटो : संवाद

बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर खैरानी गांव के पास एक बाइक प्रयागराज से लखनऊ कैंट जा रहे सेना के ट्रक से टकरा गई। ओवरटेक करने के चक्कर में हुए इस हादसे में बाइकसवार युवक इसिया गांव निवासी जयप्रकाश शुक्ला (26) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और ट्रक को कोतवाली पहुंचाया। वहीं ट्रक पर सवार 20 सैनिकों को लखनऊ कैंट से आए वाहनों से भेजा गया। ट्रक में गोला बारूद भी मौजूद है जिसे खाली कराने को लेकर उच्चाधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।

Trending Videos

बृहस्पतिवार सुबह जय प्रकाश शुक्ला पुत्र पवन कुमार बाइक से हरचंदपुर अपनी दुकान गया था। दोपहर में वह इसिया गांव लौट रहा था। खैरानी गांव के पास युवक ने सेना के ट्रक को ओवरटेक किया लेकिन तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रक के अगले पहिये से टकरा गई। इससे युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रक चालक ने वाहन रोका और राहगीरों की मदद से घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर गणनायक पांडे ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि ट्रक हथियार हैं जिसकी उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है।

विवाह को एक साल भी नहीं हुआ था

बछरावां। हादसे में जान गंवाने वाले जयप्रकाश ने हरचंदपुर कस्बे में 99 मार्ट की दुकान खोल रखी थी। युवक का विवाह बीते 13 फरवरी 2024 को बन्नावां गांव के रहने वाले रवि शंकर की बेटी नैना के साथ हुआ था। विवाह के एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए और नैना ने अपना पति खो दिया। घटना ने परिवार को कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया है। युवक की मौत से मां सरिता, पिता पवन कुमार, छोटा भाई गृह प्रकाश रो-रोकर बेहाल रहे।

पति के शव से लिपट कर रो पड़ी नैना

बछरावां। हादसे में युवक की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची पत्नी नैना नंगे पांव सीएचसी परिसर पहुंची जहां पति के शव को देख रोने लगी। सदमे में वह बेहोश हो गई। अन्य रिश्तेदारों ने शांत करने का प्रयास किया लेकिन पति खोने का दर्द वह सहन नहीं कर पा रही थी। नैना के आंसुओं को देख हर किसी किसी की आंख नम हो गईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *