Wife sat on his chest after making him drink alcohol lover held his hands and legs then friend strangled him

पति की हत्यारोपी पत्नी और उसका प्रेमी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


Kanpur Murder News:  कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में मेले में झूला लगाने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी पत्नी शबाना और पत्नी के प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वारदात में शामिल रेहान के साथी विकास को भी पुलिस ने गुरुवार शाम पकड़ लिया। पुलिस उसे कानपुर लाकर पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

Trending Videos

एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी के मुताबिक पूछताछ में शबाना ने बताया कि आबिद की झूले से गिरने की वजह से रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इसलिए वह दवा खाता था। इस बीच उसने अपनी उम्र से 20 साल छोटे रेहान उर्फ तालिब से इंस्टाग्राम से दोस्ती कर ली। एक दूसरे से फोन से बात करने के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। उनके प्यार में आबिद रोड़ा बन रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *