{“_id”:”67c748b96cfdfecc3204d178″,”slug”:”bike-rider-dies-in-collision-with-truck-wife-and-son-injured-orai-news-c-224-1-ori1005-126557-2025-03-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी व पुत्र घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 05 Mar 2025 12:08 AM IST
सिरसाकलार। पत्नी को ससुराल छोड़ने जा रहे युवक की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी व उसका दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में पुत्र का एक पैर कट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भिजवाया।
Trending Videos
सिरसाकलार निवासी दीपक (25) सोमवार को गर्भवती पत्नी अनीता (23) व दो वर्षीय पुत्र रौनक के साथ बाइक से ससुराल मुरैना जिले के अंबाह कस्बा जा रहा था। जब उनकी बाइक मध्य प्रदेश के भिंड महगांव मार्ग पर गोरमी गांव के पास पहुंची कि तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से ग्वालियर भेजा। जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
जबकि पुत्र रौनक का एक पैर कट गया। अनीता गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर युवक के परिजन भी ग्वालियर पहुंच गए हैं। मंगलवार को दीपक का शव गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दीपक चूड़ी बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती थी। इससे पति उसे प्रसव कराने के लिए ससुराल छोड़ने जा रहा था। पति की मौत की जानकारी पर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।