संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 04 Mar 2025 11:40 PM IST

Smoke rose from the train bogie, passengers made noise


loader



गंजडुंडवारा। कासगंज -कानपुर पैसेंजर की एक बोगी में मंगलवार सुबह अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखकर यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चालक ने मोहनपुर क्रॉसिंग (गंजडुंडवारा) के पास ट्रेन को रोका, तो यात्री बोगी से उतरकर भागने लगे। तकनीकी कमी को दूर करने के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट के बाद रवाना किया गया।

Trending Videos

ट्रेन संख्या 15040 कासगंज- कानपुर की एक बोगी में गंजडुंडवारा में मोहनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समपार सख्या 223 सी/ टी -2 के पास आग लगने की सूचना से यात्रियों में अफरा- तफरी मच गईं। यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रेन को रोका । इसी के साथ यात्री बोगियों से उतरकर भागने लगे। चालक ने लोको पायलट और गार्ड को बोगी से उठ रहे धुएं की जानकारी दी। रेलवे कर्मियों ने ट्रेन की तकनीकी कमी ठीक किया। करीब 15 मिनट के बाद ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया। गंजडुंडवारा स्टेशन मास्टर आरपी मीना ने बताया कि ब्रेक की खराबी के कारण धुआं निकल रहा था। किसी ने बोगी में आग लगने की अफवाह फैला दी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *