संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 03 Mar 2025 12:19 AM IST

loader

Bike rider injured in road accident



इकौना (श्रावस्ती)। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम खावा पोखर निवासी रोशन खां रविवार को बाइक से सेमगढ़ा गए थे। वहां से लौटते समय इकौना-बहराइच मार्ग स्थित कुम्हरगढ़ी मुर्गी फार्म के निकट बाइक के सामने अचानक महिला आ गई। इससे वह बाइक से नियंत्रण खो बैठे और मार्ग पर गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें इकौना सीएचसी पहुंचाया। जहां से बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Trending Videos

सराफा व्यवसायी पिता-पुत्र की पिटाई का वीडियो वायरल

इकौना (श्रावस्ती)। नवीन माॅर्डन थाना क्षेत्र के वीरपुर चौराहे की घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखा कि सराफा व्यवसायी संजीव कुमार सोनी अपने पिता जग्गीलाल के साथ दुकान पर बैठे थे। जहां रुपये के लेनदेन को लेकर पहुंचे करीब छह दबंगों ने दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद दबंगों ने दुकान से पिता-पुत्र को घसीटकर बाहर कर दिया और दुकान में ताला लगा दिया। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *