
मृतक मिथुन का फाइल फोटो
मैनपुरी। बाइक से ननिहाल जा रहे फिरोजाबाद निवासी युवक की घिरोर क्षेत्र में रविवार की सुबह पिकअप की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक शनिवार को घिरोर के गांव ताहरपुर स्थित ससुराल में आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
जनपद फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेवरे निवासी मिथुन दिवाकर (27) शनिवार को अपनी ससुराल थाना घिरोर क्षेत्र के गांव ताहरपुर आए थे। ससुराल में पत्नी शिवानी की बुआ की लड़की शादी थी। रात को शादी समारोह संपन्न होने के बाद रविवार की सुबह मिथुन बाइक से अपनी ननिहाल करहल क्षेत्र जा रहे थे। बाइक जब घिरोर बाईपास पहुंची, तभी मार्ग से गुजर रही पिकअप की चपेट में आकर मिथुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप को लेकर वहां से भाग निकला। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान की। इसके बाद परिजन को फोन कर हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंच गए। घिरोर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया।