संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sun, 23 Mar 2025 02:07 AM IST

Bike riding miscreants looted earrings and chain from two women

बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं से बाली व चेन लूटी


loader



लखनऊ। तालकटोरा के राजाजीपुरम सेक्टर- 11 निवासी सत्यवती से शुक्रवार शाम बाइक सवार दो बदमाश कान की बाली लूट ले गए। वहीं चिनहट इलाके में बृहस्पतिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार दो लुटेरे यशोदा सिंह से चेन लूट ले गए।

Trending Videos

सत्यवती शुक्रवार शाम चार बजे दुकान से दूध खरीद कर घर लौट रही थीं। टेंपो स्टैंड के पास गली में मुड़ते ही पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके एक कान की बाली लूट ले गए। उनके कान में चोट भी आ गई। उन्होंने तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे बताया कि तहरीर नहीं मिली है।

इसके अलावा चिनहट के कंचनपुर मटियारी निवासी संजीव सिंह की मां 75 वर्षीय यशोदा सिंह 22 मार्च की सुबह करीब 5:45 बजे घर के पास टहल रही थीं। इस बीच बाइक सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे। एक बदमाश बाइक से उतरा और पीछे से उनकी चेन छीन ले गया। संजीव ने केस दर्ज कराया है। एसओ भरत पाठक ने बताया कि फुटेज खंगाली जा रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *