{“_id”:”679384ab61b8bf34750c61b6″,”slug”:”bike-went-out-of-control-and-hit-the-divider-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक आकाश पांडे – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
गभाना के हाईवे बाईपास पर किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार एटा कसेला निवासी 21 वर्षीय आकाश पांडे पुत्र अरुण कुमार पांडे नोएडा में किसी कंपनी में नौकरी करते थे। 24 जनवरी की दोपहर बाइक से घर आ रहे थे। जैसे ही हाईवे बाईपास पर पहुंचे कि किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बहन भाईयों में बडा था। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।सूचना पर परिजन भी अलीगढ़ पहुंच गए।