संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 03 Apr 2025 10:52 PM IST

BJP district office will shine on foundation day

कासगंज में भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबो​धित करती जिला प्रभारी पूनम बजाज।


loader



कासगंज। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में पार्टी कार्यालय को फूलों से सजाने सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी पूनम बजाज ने कहा कि छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान पार्टी कार्यालय को फूलों से सजाया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने घरों एवं कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराएंगे। जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्राथमिक, सक्रिय सदस्यों से संपर्क कर विधानसभा स्तर पर बैठक होंगी। 13 अप्रैल को कार्यकर्ता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर दीप जलाएंगे। 14 अप्रैल को उनकी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलेगा। 15 से 27 अप्रैल तक बूथ से मंडल स्तर तक आंबेडकर के जीवन चरित्र पर आधारित प्रबुद्ध सम्मेलन संगोष्ठी होगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *