उत्तर प्रदेश में ‘भाजपा स्थापना दिवस अभियान’ के तहत बृहस्पतिवार से भाजपा का गांव चलो, गली चलो, वार्ड चलो अभियान शुरू हो गया। इसके जरिये पार्टी जन-जन तक पहुंच बना रही है। अभियान के पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लखनऊ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में लोगों से संवाद किया। 

Trending Videos

इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ महानगर तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बाराबंकी में जनसंपर्क कर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में संवाद किया। अभियान के तहत राज्य सरकार के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी हर घर पर दस्तक दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को रखना अनुचित…’, मायावती बोलीं- बिल पर पुनर्विचार करे सरकार

सभी लोग पार्टी की विचारधारा के साथ केंद्र व राज्य सरकार का लेखा-जोखा जनता के सामने रख रहे हैं। अभियान के प्रदेश संयोजक संजय राय ने बताया कि शुक्रवार को राकेश राठौर गुरु सीतापुर में अभियान में शामिल होंगे। इसी तरह अन्य नेता व मंत्री विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *