
हत्यारोपी यश सैनी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67f7eec090aefc715b04919f”,”slug”:”meerut-s-shadab-murder-case-due-to-a-bike-dispute-a-friend-murdered-him-by-hitting-a-brick-on-his-head-2025-04-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मेरठ का शादाब हत्याकांड: बाइक के विवाद में दोस्त ने की थी सिर में ईंट मारकर हत्या, ऐसे हुआ खुलासा…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हत्यारोपी यश सैनी।
– फोटो : अमर उजाला
लोहियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली बंबा बाईपास के पास 19 मार्च को मिले शव की पहचान किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना इनायतपुर निवासी शादाब (24) पुत्र मुवस्सिर अली के रूप में हुई है। बाइक के विवाद में गाजियाबाद के सिहानी चुंगी कृष्णानगर निवासी दोस्त यश सैनी ने सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या की थी। मृतक के भाई सबाहत ने शव की पहचान की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को हत्यारोपी यश सैनी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।