Meerut's Shadab murder case: Due to a bike dispute, a friend murdered him by hitting a brick on his head

हत्यारोपी यश सैनी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोहियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली बंबा बाईपास के पास 19 मार्च को मिले शव की पहचान किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना इनायतपुर निवासी शादाब (24) पुत्र मुवस्सिर अली के रूप में हुई है। बाइक के विवाद में गाजियाबाद के सिहानी चुंगी कृष्णानगर निवासी दोस्त यश सैनी ने सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या की थी। मृतक के भाई सबाहत ने शव की पहचान की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को हत्यारोपी यश सैनी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Trending Videos

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *