Body of unknown youth found floating in canal, suspicion of murder in Mohanlalganj.

नहर में मिली बाइक व युवक का शव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मोहनलालगंज इलाके के राजा खेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह नहर के पानी में शव उतराता देख इलाके मे सनसनी फैल गई। शव को पुलिस निकलवाया तो नहर में एक बाइक भी बरामद हुई। युवक की पहचान नही हो सकी है।

Trending Videos

सुबह लगभग आठ बजे नहर मे शव उतराता देख राहगीरो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव को पानी से निकालने नहर में उतरे लोगों को पानी में डूबी बाईक भी मिली है बाइक में बिहार का नंबर है।

मृतक के चेहरे व सिर में चोट के निशान हैं। शव मिले स्थान पर दुर्घटना होने का कोई निशान नहीं मिला है जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर बाइक समेत शव को नहर में फेंक दिया गया होगा। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है पुलिस पड़ताल कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *