
ग्रेपलिंग प्रतियोगिता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय ग्रेपलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पुरुष वर्ग के गी श्रेणी (पारंपरिक वेशभूषा में) के मुकाबले हुए। इसमें अंडर-46 किलो भारवर्ग में रुविवि के शिवम दिवाकर ने स्वर्ण पदक हासिल किया। स्वर्णिम गुजरात विश्वविद्यालय के क्रिनाल ने रजत, निरवान विश्वविद्यालय जयपुर के रिंकू और राजस्थान के माधव विश्वविद्यालय के प्रियांशु चौधरी ने कांस्य पदक अपने नाम किया।