

{“_id”:”67ec5591ac90c2e9d209ee61″,”slug”:”burn-ward-will-be-shifted-to-super-specialty-block-today-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-525242-2025-04-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बर्न वार्ड को आज सुपर स्पेशलियटी ब्लॉक में किया जाएगा शिफ्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में एसी न चलने, दुर्गंध और गैलरी में कुत्तों के घूमने पर कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को प्राचार्य से कड़ी आपत्ति जताई। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता बर्न वार्ड में भर्ती पार्टी के नेता हजरत खान को देखने पहुंचे। वार्ड की व्यवस्था देख उन्होंने इसकी शिकायत प्राचार्य से की। प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने बताया कि बर्न वार्ड का पुनरुद्धार शुरू होना था। इसकी वजह से एसी नहीं लगवाए। काम 15-20 दिन चलेगा, इसलिए बुधवार को सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में बर्न वार्ड शिफ्ट किया जाएगा।