loader


Saurabh Murder Case: सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी होगी। दोनो हत्यारोपियों को 14-14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। जेल जाने के बाद दोनों आरोपियों की यह पहली पेशी होगी। 

मुस्कान अपनी बेटी पीहू से मिलने की बात जेल प्रशासन से कह रही है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले की चार्जशीट भी तैयार हो गई है, जो जल्द दाखिल की जाएगी होगी। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने अन्य महिलाओं के साथ जेल के अंदर सुंदरकांड का पाठ भी किया है। धार्मिक गीतों पर नृत्य भी किया। 




Trending Videos

Meerut Saurabh murder case Sunderkand recited in jail Muskaan danced with women

2 of 11

Meerut Murder
– फोटो : अमर उजाला


वकीलों ने की थी दोनों आरोपियों की पिटाई

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात को सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने कर दी थी। दोनों हत्यारोपियों ने तीन बार सौरभ के सीने में चाकू से वार किया था। इसके बाद गर्दन काट दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। कोर्ट में पेशी के बाद वकीलों ने दोनों आरोपियों की पिटाई भी कर दी थी। इसके बाद दोनों को जेल भेजा गया था। 


Meerut Saurabh murder case Sunderkand recited in jail Muskaan danced with women

3 of 11

आरोपी साहिल और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


जेल से ही कराई जाएगी दोनों आरोपियों की पेशी

जेल में भी मुस्कान साहिल से मुलाकात करने के लिए बेताब है। कई बार वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को मुस्कान अर्जी दे चुकी है। जेल के अंदर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पेशी कराई जाएगी। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों की पेशी अलग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कराए गए हैं। 


Meerut Saurabh murder case Sunderkand recited in jail Muskaan danced with women

4 of 11

आरोपी साहिल और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


पेशी के दौरान दोनों आपस में बातचीत कर सकते हैं। हालांकि दोनों के साथ अलग-अलग बंदीरक्षकों की टीम को लगाया है। जेल में नशा छूटने के बाद दोनों आरोपियों को अपनी गलती का एहसास हो रहा है। मंगलवार को अन्य महिला बंदियों के साथ मुस्कान ने सुंदरकांड का पाठ भी पढ़ा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि अभी तक मुस्कान से मिलने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं आया है। 


Meerut Saurabh murder case Sunderkand recited in jail Muskaan danced with women

5 of 11

शास्त्री की कोठी के सामने युवक की हत्या के बाद थाने पर पहुंचे परिजनों ने जमकर किया हंगामा
– फोटो : संवाद


मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग

साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने कहा कि मुस्कान के झांसे में आकर ही साहिल ने इस तरह का कृत्य किया है। सौरभ की मां रेणू देवी का कहना है कि मुस्कान और साहिल को सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया करेंगे। उन्होंने मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग की है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई मिलने के लिए जेल में आता है तो उसको नियम अनुसार मिलवाया जाएगा।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *