Bus carrying wedding procession vandalized, driver beaten up

38 कार सवारों के हमले में क्षतिग्रस्त कार, टूटे हुए शीशे। संवाद

करहल। थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बरातियों को लेकर जा रही बस को कार सवारों ने रोक लिया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। विरोध पर चालक को पीटकर घायल कर दिया। किशनी चौराहा पर हुई, उक्त घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार मौके पर छोड़ कर भाग गए।

Trending Videos

कस्बा में शनिवार की रात एक बस सराय खाटी रामगढ विधूना से बरातियों को लेकर सिरसागंज जा रही थी। बरातियों की बस जब थाना क्षेत्र में किशनी चौराहा के पास पहुंची, तभी कार सवारों ने गाड़ी आगे लगाकर बस को रोक लिया। चालक से साइड न देने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर कार सवारों ने चालक को पीटना शुरू कर दिया। कुछ सवारियां बचाव में आईं तो उनके साथ भी हाथापाई कर दी। आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ की। लोगों को एकत्र होता देख आरोपी कार मौके पर छोड़ कर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि सामान्य मारपीट की घटना थी, बस और बरातियों से झगडे़ का कोई संंबंध नहीं है। आरोपी कार चालक डब्लू उर्फ इंद्रभान निवासी सिरसागंज का शांतिभंग में चालान किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *