
death demo
– फोटो : iStock
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जिला बेमित्रा के गांव लालपुर निवासी राजा शाहू (24) नौ महीने पहले ही आगरा आए थे। सिकंदरा स्थित शिवाकुंज में चार दोस्तों के साथ किराए पर रह रहे थे। पांचों ने मिलकर घरेलू और कॉस्मेटिक सामान को ऑनलाइन बेचने का काम शुरू किया था। काम चलने लगा तो फास्ट हेल्थ गुड्स नाम से अपनी ऑलाइन साइट बनाई थी। भावना एस्टेट के पास कार्यालय बनाया था।
Trending Videos