Businessman commits suicide: Had started business with friends dead body found in bathroom

death demo
– फोटो : iStock

विस्तार


छत्तीसगढ़ के जिला बेमित्रा के गांव लालपुर निवासी राजा शाहू (24) नौ महीने पहले ही आगरा आए थे। सिकंदरा स्थित शिवाकुंज में चार दोस्तों के साथ किराए पर रह रहे थे। पांचों ने मिलकर घरेलू और कॉस्मेटिक सामान को ऑनलाइन बेचने का काम शुरू किया था। काम चलने लगा तो फास्ट हेल्थ गुड्स नाम से अपनी ऑलाइन साइट बनाई थी। भावना एस्टेट के पास कार्यालय बनाया था।

Trending Videos

थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 28 फरवरी को व्यापार से संबंधित सभी मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग में राजा साहू, धर्मेंद्र साहू, प्रतीक चौहान, रोबन निशाद व अन्य लोग मौजूद थे। शाम 4 बजे राजा उठकर बाथरूम गए थे। 30 मिनट से अधिक समय तक वापस नहीं आए। साथियों ने देखा तो शव फंदे पर लटका मिला। रविवार को राजा के भाई राजू साहू, बाबा सुखीराम साहू, नाना धन्नो साहू, ममेरे भाई लीला साहू आगरा पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *