Lucknow: Five thousand aggrieved buyers will gather today in Ansal case, MLA Rajeshwar Singh will also partic

अंसल ऑफिस के बाहर पीड़ित।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया की कार्रवाई शुरू होने के बाद सोमवार दोपहर दो बजे एक बार फिर टाउनशिप में खरीदार और निवेशक जुटेंगे। कंपनी पर कार्रवाई का असर टाउनशिप में जमीन, मकान खरीदने वाले ऐसे करीब पांच हजार लोगों पर पड़ा है, जिनसे अंसल ने कई हजार करोड़ रुपये तो लिए मगर जमीन और मकान नहीं दिए। यहां सरोजनी नगर के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह भी आएंगे और लोगों की परेशानी सुनेंगी।

Trending Videos

निवेशक और खरीददार गगन टंडन, अनुपम मिश्रा और मनीष कुमार ने बताया कि एनसीएलटी की कार्रवाई के बाद शहीद पथ स्थित अंसल एपीआई हाईटेक टाउनशिप में कंपनी का जो ऑफिस था, वह बंद है। यहां के कर्मचारी ताला बंद कर भाग गए हैं। शनिवार को कार्यालय पर ताला देख करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया गया। सोमवार को फिर वहां सभी लोग जुटेंगे और सभा करेंगे। भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह भी आएंगे। सब मिलकर यह तय करेंगे कि आगे क्या कदम उठाया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *