
अंसल ऑफिस के बाहर पीड़ित।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया की कार्रवाई शुरू होने के बाद सोमवार दोपहर दो बजे एक बार फिर टाउनशिप में खरीदार और निवेशक जुटेंगे। कंपनी पर कार्रवाई का असर टाउनशिप में जमीन, मकान खरीदने वाले ऐसे करीब पांच हजार लोगों पर पड़ा है, जिनसे अंसल ने कई हजार करोड़ रुपये तो लिए मगर जमीन और मकान नहीं दिए। यहां सरोजनी नगर के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह भी आएंगे और लोगों की परेशानी सुनेंगी।