{“_id”:”679183750010a178f9004cdb”,”slug”:”car-driven-at-a-speed-of-110-torn-to-pieces-airbags-saved-three-lives-these-were-reasons-of-orai-accident-2025-01-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 110 की रफ्तार से दौड़ाई कार…उड़ गए परखच्चे, एयरबैग ने बचाई तीन की जान, ये थे उरई हादसे के दो मुख्य कारण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Car driven at a speed of 110 torn to pieces airbags saved three lives these were reasons of Orai accident

orai road accident
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उरई में कानपुर देहात से आ रही बरातियों से भरी आई-20 कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण ओवरस्पीड व शराब का सेवन करना बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में पता चला कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार में लगे एयरबैग के खुल जाने से कार चला रहे युवक समेत तीन लोगों की जान बच गई।

Trending Videos

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। परिजनों ने बताया कि शाम को बरातियों के निकलने के साथ ही धीरेंद्र से भी साथ में ही चलने को कहा गया। धीरेंद्र ने अपने पांच दोस्तों के ही साथ कार से बाद में आने की बात कही। बराती रात 10 बजे तक उरई पहुंच गए, लेकिन धीरेंद्र व उसके दोस्त रात करीब आठ बजे गांव से ही निकले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *