{“_id”:”679183750010a178f9004cdb”,”slug”:”car-driven-at-a-speed-of-110-torn-to-pieces-airbags-saved-three-lives-these-were-reasons-of-orai-accident-2025-01-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 110 की रफ्तार से दौड़ाई कार…उड़ गए परखच्चे, एयरबैग ने बचाई तीन की जान, ये थे उरई हादसे के दो मुख्य कारण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
orai road accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उरई में कानपुर देहात से आ रही बरातियों से भरी आई-20 कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण ओवरस्पीड व शराब का सेवन करना बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में पता चला कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार में लगे एयरबैग के खुल जाने से कार चला रहे युवक समेत तीन लोगों की जान बच गई।