Case of selling bathing videos: Akhilesh said that the government failed to protect the dignity of women in Ma

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय महिला आयोग संज्ञान लेकर सक्रिय हो और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। अखिलेश बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि के बाद मीडिया से मुखातिब थे।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है तो लोग आश्वस्त हो गए कि व्यवस्था अच्छी होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस कुंभ में सर्वाधिक लापता व्यक्तियों के मामले हैं, सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। स्नान के लिए जल की गुणवत्ता में कमी से तमाम लोग स्नान के बाद बीमार हो गए हैं। उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। मृतक आश्रितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जल में गुणवत्ता की कमी की रिपोर्ट दी है। तमाम नाले गंगा में गिर रहे हैं।

अखिलेश ने तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ बयान पर कहा कि जो ममता बनर्जी ने कहा है, वो सही है। उनके राज्य के लोगों की भी जानें गई हैं। बंगाल व अन्य राज्यों से आए लोगों की बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। अगर रिकॉर्ड देखें, तो 11 लाख प्राइमरी स्कूल बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब आदमी का संतुलन बिगड़ा हो तो जबान भी बिगड़ जाती है। यह वे लोग हैं, जो महाकुंभ का महाघपला कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *