{“_id”:”67b6305ff32ce5891403f457″,”slug”:”gate-broken-due-to-truck-collision-vande-bharat-stopped-raebareli-news-c-101-1-slko1034-127872-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ट्रक की टक्कर से टूटा फाटक, वंदेभारत रोकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बछरावां क्षेत्र के रिलायंस फैक्ट्री के पास टूटा रेलवे क्रासिंग का गेट। – फोटो : संवाद
बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ-रायबरेली रेलखंड के बछरावां और कुंदनगंज रेलवे स्टेशन के बीच स्थित क्रॉसिंग का फाटक ट्रक की टक्कर से टूट गया। बुधवार को यह घटना उस समय हुई, जब वंदेभारत एक्सप्रेस पास कराने के लिए फाटक बंद किए जा रहे थे। हादसे के कारण वंदेभारत एक्सप्रेस रोक दी गई। बाद में धीमी गति से वंदेभारत समेत अन्य ट्रेनों को पास कराया गया। रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
Trending Videos
बछरावां और कुंदनगंज स्टेशन के बीच सीमेंट फैक्टरी के पास रेलवे क्रॉसिंग स्थित है। क्रॉसिंग से ज्यादातर सीमेंट फैक्टरी के ट्रकों का आवागमन होता है। गोरखपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के आने का संकेत हुआ तो उसे पास कराने के लिए सीमेंट फैक्टरी के पास वाली क्रॉसिंग बंद की जा रही थी।
इसी बीच सीमेंट लादकर क्रॉसिंग की ओर बढ़ रहा ट्रक फाटक से टकरा गया। इससे उत्तर दिशा का एक फाटक टूट गया। हादसा देख वंदेभारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने क्रॉसिंग से पहले ट्रेन रोक दी। करीब पांच मिनट वंदेभारत खड़ी रही, फिर धीमी रफ्तार से ट्रेन को पास कराया गया।
घटना की खबर लगते ही बछरावां से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम पहुंच गई। इसके बाद ट्रक को कब्जे में लेकर बछरावां में आरपीएफ चौकी पहुंचा दिया गया। फाटक टूटा होने से क्रॉसिंग बंद करने में दिक्कत आई। मरम्मत कार्य दो घंटे तक चला। आरपीएफ चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि क्रॉसिंग के फाटक को तोड़ने वाला ट्रक कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा।