{“_id”:”67b61c31173a88a4a70f25da”,”slug”:”three-constables-suspended-for-showing-taj-mahal-to-foreigners-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: विदेशियों को ताज दिखाना पड़ा भारी, 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज; किए गए निलंबित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
up police – फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा में थाना पर्यटन से लाइन हाजिर हुए 3 सिपाही मंगलवार को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के 60 विदेशियों के दल को ताजमहल का भ्रमण कराने पहुंच गए। उनके साथ थाने के दो सिपाही भी रहे। मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी सिटी ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही तीनों सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
Trending Videos
नवंबर में पर्यटन थाने में तैनात सिपाही वेदांत, दीपक और हिमांशु के खिलाफ गोपनीय शिकायत की गई थी। वह काफी समय से थाना पर्यटन में तैनात थे। एसीपी ताज सुरक्षा की रिपोर्ट पर तीनों को लाइन हाजिर किया गया। मंगलवार को अधिकारियों को पता चला कि सुबह 60 विदेशियों का दल आया था।
उन्हें ताजमहल घुमाने लाइन हाजिर किए गए सिपाही ले गए थे। दो सिपाही पर्यटन थाने के भी पहुंचे थे। लाइन के सिपाहियों को किसी तरह का आदेश नहीं दिया। इसके बावजूद वह कैसे चले गए? यह सवाल बना हुआ है। प्रतिसार निरीक्षक को भी सिपाहियों के बिना अनुमति जाने की जानकारी नहीं थी।
जांच एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद को दी गई है। वह यह पता कर रहे हैं कि लाइन हाजिर सिपाहियों को विदेशियों के आने की जानकारी किससे मिली थी? आखिर उन्हें क्या लालच था? डीसीपी ने बताया कि तीनों सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।