उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के छांगुर उर्फ जमालुद्दीन को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एटीएस की विशेष कोर्ट में छांगुर समेत छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। चार्जशीट में बताया गया है कि धर्मांतरण गिरोह का सरगना छांगुर और उसके साथी डेमोग्राफी बदलने के लिए लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए प्रलोभन देते थे। यही नहीं वह लोगों को डराते भी थे। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि छांगुर बाबा का गिरोह मजबूर महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी करता था।




Chhangur baba gang also harassment helpless women shocking fact came to light in charge sheet

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करता था गैंग

चार्जशीट में एटीएस की ओर से बताया गया कि छांगुर और उसके साथी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते थे। वे इस्लाम धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताते थे और मजबूर लोगों धर्मांतरण कर इस्लाम अपनाने का फायदा बताते थे। आरोपी इस्लाम में आने के बाद नीतू और नवीन रोहरा का उदाहरण देते थे।


Chhangur baba gang also harassment helpless women shocking fact came to light in charge sheet

छांगुर बाबा
– फोटो : अमर उजाला


प्रलोभन देकर कराया धर्मांतरण

बताते थे कि कैसे दोनों करोड़पति बन गए। आरोपी बलरामपुर और आसपास के जिलों में जमीन की खरीद फरोख्त करते थे। चार्जशीट के मुताबिक, गिरोह ने आर्थिक रूप से कमजोर और मजबूर लोगों को जहन्नुम का भय दिखाया और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया।


Chhangur baba gang also harassment helpless women shocking fact came to light in charge sheet

छांगुर बाबा
– फोटो : अमर उजाला


छांगुर पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म में सहयोग करने का आरोप

यूपी एटीएस ने दूसरी चार्जशीट में कुल 33 गवाहों के बयान दर्ज किए, जिससे गिरोह की कार्यशैली का पता चला। चार्जशीट में छांगुर पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि औरैया निवासी एक पीड़िता के साथ छांगुर ने छेड़छाड़ की और उसके करीबी सहयोगियों ने उससे दुष्कर्म किया।


Chhangur baba gang also harassment helpless women shocking fact came to light in charge sheet

छांगुर बाबा
– फोटो : एएनआई


दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकार हुईं तीन महिलाएं भी गवाह

एक अन्य पीड़िता ने बलात्कार, जातीय अपमान किए जाने का बयान दिया है। एटीएस ने पुलिसवालों के अलावा धर्मांतरण, दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकार हुईं तीन महिलाओं को भी गवाह बनाया है। एटीएस के कुल 33 गवाहों में संचित कुमार, राम नरेश मौर्य, नरेंद्र कुमार, जग प्रसाद, मनोज कुमार, छांगे उर्फ सागर, रमेश चंद्र और नंदराम शामिल हैं।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *