संत प्रेमानंद के अनुयायियों का कहना है कि उन्होंने साधु संतों को दक्षिणा दी थी। भीड़ जुटाने के लिए पैसे बांटने की बात पूरी तरह गलत है।
{“_id”:”67074de7040367a77c0f0457″,”slug”:”complaint-lodged-with-dm-regarding-distribution-of-money-by-sant-premanand-2024-10-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: संत प्रेमानंद द्वारा नोट बांटने की डीएम से हुई शिकायत, श्रीकृष्ण जन्म भूमि मामले के पक्षकार ने भेजा पत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संद प्रेमानंद
– फोटो : अमर उजाला
वृंदावन के संत प्रेमानंद द्वारा राधाकुंड में लोगों को नोट बांटने के मामले में श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने डीएम से शिकायत की है। उन्होंने संत पर आरोप लगाया है कि भीड़ जुटाने के लिए उन्होंने लोगों को रुपए बांटे हैं। हालांकि उनके अनुयायियों का कहना है कि उन्होंने साधु संतों को दक्षिणा दी थी। भीड़ जुटाने के लिए पैसे बांटने की बात पूरी तरह गलत है।