जूता बनाने के लिए जरूरी 32 कंपोनेंट की नई वैराइटी और नए बदलावों से रूबरू कराने के लिए दो दिवसीय कंपोनेंट फेयर शू-टेक आगरा का आयोजन हुआ। इसमें 450 करोड़ रुपये के कारोबार की नींव रखी गई है। समापन पर आयोजक इफ्कोमा ने दावा किया कि 5247 विजिटर्स मेले में आए और 2470 ट्रेड विजिटर्स ने कंपोनेंट की खरीद में रुचि ली।

Trending Videos

इफ्कोमा के महासचिव दीपक मनचंदा ने बताया कि फेयर से कंपोनेंट सेक्टर में 450 करोड़ रुपये के कारोबार की नींव रखी गई है। बायर और सेलर के सीधे संवाद से बाजार की जरूरत के कंपोनेंट उपलब्ध होंगे। नई तकनीक से अपडेट होने पर वैश्विक बाजार में मजबूती से खड़े होने का हौसला भी मिला है। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि तकनीकी विकास, नए अनुसंधान से भारतीय बाजार का मिजाज बदला है। कंपोनेंट की आपूर्ति पहले आयात पर निर्भर थी, पर अब गुणवत्ता वाले कंपोनेंट देश में ही उपलब्ध हैं।

आगरा शू मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली ने कहा कि शू-टेक आगरा जैसे आयोजनों से कारोबार को नया आयाम मिला है। आखिरी दिन फैक्टरी मालिकों के साथ जूता उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने फेयर में स्टॉल का भ्रमण भी किया।

ये भी पढ़ें –  US Tariffs Impact: भारत के जूता उद्योग को बड़ा झटका, अमेरिकी टैरिफ से सहमे फुटवियर निर्यातक; इस बात का डर

इन स्टॉल्स को मिला पुरस्कार

– इंडस्ट्री एकेडमिया कॉलैबोरेशन इनिशिएटिव – कर्नल अभय, एफडीडीआई

– इनोवेटिव ट्रेंडस डिस्प्ले – डॉ. आशीष चंद्र, एनआईएफटी

– ट्रस्टेड ब्रांड – शैलेश पाठक, स्टक ऑन

– क्रिएटिव प्रोडक्ट – सत्यमूर्ति – सीडीएस सोल

– वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइक्लिंग- अक्षय गुंटेती- ग्रीन वर्म्स

ये भी पढ़ें –   आगरा की नई टाउनशिप: पहले चरण में मिलेंगे ईडब्ल्यूएस व एलआईटी प्लॉट्स, जून में शुरू हो जाएगी बुकिंग

इनकी भी रही मौजूदगी

कार्यकारी निदेशक एसके वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अतिन कुलश्रेष्ठ, अंबा प्रसाद गर्ग, सीसीएलए के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा भी मौजूद रहे। संचालन अतुल कोहली ने किया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *