Cyber criminals defrauded 1.25 crore rupees in the name of share trading

Cyber crime
– फोटो : Freepik

विस्तार


झांसी के मनु विहार कॉलोनी निवासी राजीव अग्रवाल एक सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं। नौ जुलाई 2024 को उनकी ज्ञान वर्मा नाम के व्यक्ति से व्हाट्सएप पर बात हुई थी। उसने उन्हें शेयर की खरीद-फरोख्त में भारी मुनाफा होने का लालच दिया था। इसके बाद राजीव से एक कंपनी के कुछ अन्य लोगों ने भी संपर्क किया। 

Trending Videos

उन्हें बताया कि उनके द्वारा किए जाने वाले निवेश पर उन्हें रोजाना न्यूनतम पांच से दस प्रतिशत तक का फायदा होगा। भरोसे में आकर उन्होंने अपनी रकम लगानी शुरू कर दी। उनसे मुनाफे की जानकारियां साझा की जाने लगीं, जिससे उनका भरोसा और बढ़ गया। धीरे-धीरे कर उन्होंने एक करोड़ 24 लाख रुपये निवेश कर दिए। अब कंपनी के लोग उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस से की है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *