{“_id”:”67b6d485825bc9d1330f4b60″,”slug”:”gates-of-trains-going-from-aligarh-to-prayagraj-are-not-opening-2025-02-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के नहीं खुल रहे गेट, कंफर्म टिकट के बावजूद नहीं चढ़ सके यात्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अलीगढ़ में बंद ट्रेन का गेट – फोटो : संवाद
विस्तार
पहले रात में चलने वाली ट्रेनों में भीड़ होने से दरवाजे नहीं खुल रहे थे। लेकिन, अब दिन में ही दरवाजे, खिड़की बंद हो जा रहे हैं। इससे रिजर्वेशन कराने के बाद भी यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे हैं। 19 फरवरी को इंजीनियर कॉलोनी निवासी संजय कुमार समेत कई लोग कंफर्म टिकट होने के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ सके।
Trending Videos
प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-हावडा रूट पर चार पैसेंजर समेत 12 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। इससे 19 फरवरी को दिल्ली और प्रयागराज जाने वाले यात्री परेशान रहे। इंजीनियर कॉलोनी निवासी संजय कुमार का महाबोधी एक्सप्रेस में टिकट था। उनको प्रयागराज जाना था। लेकिन, गेट नहीं खुलने से वह ट्रेन में नहीं चढ़ सके। इधर, भीड़ को देखते हुए यात्रियों को ट्रेनों से उतारने व बिठाने में आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्टेशन पर ट्रेनों का दो मिनट की जगह पांच से दस मिनट तक ठहराव दिया जा रहा है।
टूंडला जाना था, लेकिन पैसेंजर ट्रेन रद्द हो जाने व दूसरी ट्रेनों के देरी से चलने से परेशानी हो रही है।– गाैतम कुमार
गोरखपुर जाना था, लेकिन स्टेशन आने पर पता चला कि कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।– मनोज कुमार
ट्रेन से इटावा जाना था, लेकिन देरी के चलते पिछले चार घंटे से स्टेशन पर भटक रहे हैं।– अमन कुमार
प्रयागराज में महाकुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए जाना था, ट्रेन का पांच घंटे से इंतजार कर रही हूं।– बिंदु देवी