बरेली में अपने ही विभाग के अफसर से लिपिक ने विवाह रचा लिया, लेकिन अपनी पूर्व सास से किया वादा नहीं निभाया। सास ने नगर आयुक्त से शिकायत की तो मामला सुर्खियों में आ गया। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को मामले की जांच सौंपी है। विवाह करने वाले अधिकारी पूर्व में इसी नगर निगम में तैनात रहे। 

Trending Videos

सास की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक, नगर निगम में सेवारत रहे उनके पति की 21 मई 2015 को मौत हो गई थी। उनके स्थान पर मृतक आश्रित कोटे से बेटे को नौकरी मिली थी। बेटे के बीमार होने पर उन्होंने 12 लाख रुपये लोन लिया, पर उसे बचा नहीं पाईं। वर्ष 2018 में उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद पुत्रवधू को नौकरी मिली।

यह भी पढ़ें- जनसेवा केंद्र में फर्जीवाड़ा: बरेली में 10वीं पास चला रहा था फर्जी आधारकार्ड बनाने का रैकेट, दो आरोपी गिरफ्तार

शिकायत के मुताबिक, पुत्रवधू ने नौकरी हासिल करते वक्त अपर नगर आयुक्त के यहां शपथपत्र दाखिल कर कहा था कि वह अपने सेवाकाल अथवा जीवित रहने तक अपनी सास की देखभाल करती रहेगी और लोन अपने वेतन से अदा करेगी, लेकिन अब किस्त नहीं दे रही है। उसने दूसरी शादी कर ली है। यह आचरण कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन है। शपथपत्र की प्रति के साथ शिकायत की गई है। इसमें विवाह की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *