{“_id”:”67b63641d4077ceef600a2e2″,”slug”:”dead-body-of-a-young-man-found-30-km-away-from-the-spot-a-day-after-he-was-swept-away-in-the-canal-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-498022-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: नहर में बहे युवक का एक दिन बाद घटनास्थल से 30 किमी दूर मिला शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। नहर में बहे बबीना थाना इलाके के ग्राम लहर ठकुरपुरा निवासी प्रमोद रायकवार (37) का शव बुधवार को रक्सा थाना इलाके में बरामद हो गया। मृतक प्रमोद के बहनोई ने बताया कि प्रमोद और कांशीराम सोमवार की रात राजघाट नहर के पास बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों नहर में गिर गए थे और पानी के तेज बहाव में बह गए थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कांशीराम को बचा लिया था। लेकिन, प्रमोद रायकवार का तमाम खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ब्यूरो