

Trending Videos
{“_id”:”67f6dba895fe1b73f203b2ef”,”slug”:”dengue-fever-confirmed-in-paramedical-student-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-530560-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पैरा मेडिकल के छात्र में हुई डेंगू बुखार की पुष्टि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। तापमान तेजी से बढ़ने से न सिर्फ वायरल बल्कि मच्छरजनित बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कई रोगियों को भर्ती करके उपचार चल रहा है। तमाम रोगियों में डेंगू बुखार के लक्षण है। जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। पैरामेडिकल कॉलेज के एक छात्र में डेंगू की पुष्टि हुई हैं। जिस पर मलेरिया विभाग की टीम ने पूरे परिसर में दवा का छिड़काव किया है।डॉक्टरों का कहना है कि मेडिसिन विभाग की ओपीडी में आने वाले रोगियों में 40 फीसदी बुखार के आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में करीब 38 रोगियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि पैरा मेडिकल कॉलेज में एक छात्र में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके चलते पूरे परिसर में टीम लगाकर न सिर्फ लार्वा की चेकिंग कराई है बल्कि दवा का भी छिड़काव कराया गया है। ब्यूरोF