Dispute over seat in Malwa Express, young man's head broken


loader



Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। मालवा एक्सप्रेस में एक परिवार इंदौर से जम्मूतवी के लिए सफर कर रहा था। सीट को लेकर दबंग यात्रियों ने युवक को पीटकर उसका सिर फोड़ दिया। सूचना पर डबरा स्टेशन पर आरपीएफ पहुंची पर कोई कार्रवाई नहीं की। आगरा कैंट पर ट्रेन के पहुंचने पर घायल युवक का उपचार हुआ पर दबंग यात्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इंदौर की रहने वालीं प्रांजलि मिश्रा ने बताया कि कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मालवा एक्सप्रेस में एस-2 कोच में इंदौर से वैष्णो देवी कटड़ा के लिए यात्रा कर रही थी। झांसी में कुछ युवक ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन दतिया और डबरा के बीच थी, तभी युवक उनकी सीट पर बैठने लगे। प्रांजलि और उसके भाई गौरव मिश्रा ने मना किया तो वह अपशब्द बोलने लगे। इस पर विवाद बढ़ गया और युवकों ने गौरव की पिटाई कर दी। प्रांजलि ने इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में दी। डबरा में आरपीएफ कोच में पहुंची लेकिन अगले स्टेशन पर मदद मिलने का आश्वासन देकर चली गई। आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ कोच में पहुंची और युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया। आरोपियों की तलाश की गई लेकिन वे नहीं मिले। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि कंट्रोल में सूचना मिलने पर आरपीएफ को मौके पर जाने का निर्देश दिया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *