
आरोपी इमरान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”684913202afd5a10d608d651″,”slug”:”imran-trapped-23-hindu-girls-in-2-years-using-fake-identity-shocking-mobile-data-reveals-blackmail-and-obscene-2025-06-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: दो साल में 23 गर्लफ्रेंड…50 का टारगेट, इन युवतियां को प्यार में फंसाता; इमरान के फोन में ऐसे फोटो-वीडियो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी इमरान
– फोटो : अमर उजाला
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक मुस्लिम ऑटो चालक को ईद पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें तमाम लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले।
पुलिस आरोपी के मोबाइल के माध्यम से केस को मजबूत करने में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल साइबर मुख्यालय भेजा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बने अकाउंट के यूआरएल आईडी की जानकारी के लिए संबंधित कंपनी को मेल भेजे हैं। ताकि उसके सभी अकाउंट की जानकारी पुलिस को मिल सके।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के मछली मोहल्ला निवासी ऑटो चालक इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इमरान पर आरोप था कि वह हिंदू नाम बताकर हिंदू लड़कियों और महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता है।
उनकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करता है। ईद पर युवक ने एक भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में वह हिंदुओं से ईद पर घर से बाहर न निकलने की बोल रहा है।