संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 27 Oct 2025 02:33 AM IST

DMLT student missing from home, missing report filed

निलेश गुप्ता।



लखनऊ। पारा के विक्रमनगर में रहने वाले डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) का छात्र निलेश गुप्ता (21) शनिवार दोपहर घर से निकले और लापता हो गए। उनके चाचा विजय कुमार ने पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

Trending Videos

सुल्तानपुर के गोसाईंगंज मुंगर निवासी निलेश जीआरपी में तैनात चाचा विजय के साथ किराये के मकान में रहकर टीएस मिश्र यूनिवर्सिटी से डीएमएलटी का कोर्स कर रहे थे। चाचा के अनुसार शनिवार दोपहर दो बजे वह चाची को घूमने जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे। उनका मोबाइल फोन भी घर पर ही मिला। घरवालों ने उन्हें इधर-उधर काफी तलाशा पर कुछ पता नहीं चल सका। रविवार को चाचा विजय ने निलेश की गुमशुदगी पारा थाने में दर्ज कराई है।

इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में निलेश खाली हाथ पैदल घर से जाते दिखे हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। निलेश के पिता अनिल गुप्ता मुंबई में रहते हैं। मां व बड़ा भाई सुल्तानपुर गांव में रहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें