संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:33 AM IST

निलेश गुप्ता।
{“_id”:”68fe8cb6740f0eba0801e14f”,”slug”:”dmlt-student-missing-from-home-missing-report-filed-lucknow-news-c-13-knp1002-1442435-2025-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: डीएमएलटी छात्र घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:33 AM IST

निलेश गुप्ता।
लखनऊ। पारा के विक्रमनगर में रहने वाले डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) का छात्र निलेश गुप्ता (21) शनिवार दोपहर घर से निकले और लापता हो गए। उनके चाचा विजय कुमार ने पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
सुल्तानपुर के गोसाईंगंज मुंगर निवासी निलेश जीआरपी में तैनात चाचा विजय के साथ किराये के मकान में रहकर टीएस मिश्र यूनिवर्सिटी से डीएमएलटी का कोर्स कर रहे थे। चाचा के अनुसार शनिवार दोपहर दो बजे वह चाची को घूमने जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे। उनका मोबाइल फोन भी घर पर ही मिला। घरवालों ने उन्हें इधर-उधर काफी तलाशा पर कुछ पता नहीं चल सका। रविवार को चाचा विजय ने निलेश की गुमशुदगी पारा थाने में दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में निलेश खाली हाथ पैदल घर से जाते दिखे हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। निलेश के पिता अनिल गुप्ता मुंबई में रहते हैं। मां व बड़ा भाई सुल्तानपुर गांव में रहते हैं।