{“_id”:”6849b9e3bb83eafc900dd346″,”slug”:”dog-and-bitch-wedding-sevanand-became-the-groom-wedding-procession-went-out-with-pomp-and-show-2025-06-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुत्ता-कुतिया की शादी: सेवानंद बने दुल्हा, गाजे बाजे के साथ निकली बरात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 11 Jun 2025 10:55 PM IST
यूपी के हमीरपुर जिले में कुत्ता-कुतिया की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। धूमधाम से बरात निकाली गई। इस अनोखी शादी में 200 से अधिक लोग शामिल हुए।
कुत्ता-कुतिया की शादी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में मुस्करा क्षेत्र के छानी बांध गांव में बुधवार को सेवानंद (कुत्ता) की गाजे बाजे के साथ भव्य निकासी की गई। सेवानंद को तिलक आदि लगाकर श्रंगार किया गया और गांव के सभी देवी-देवताओं के स्थानों पर उससे पान बताशा चढ़वाकर आशीर्वाद दिलाया गया।
Trending Videos
निकासी में बड़ी संख्या में महिलाएं बन्ना गीत गाती हुई चल रही थीं। साथ में बैंड, बाजा, डीजे निकासी में शामिल थे। ग्राम प्रधान केे पति धर्मेंंद्र कुमार ने बताया कि दूल्हा सेवानंद जो कि महंत संतोषानंद का पालतू कुत्ता है। उसकी बुधवार को बारात गोहांड क्षेत्र के मुशाई मौजा निवासी विचित्र कुमारी (कुतिया) के यहां जा रही है। इस अनोखी शादी में 200 से अधिक लोग शामिल हुए। इनके खाने-पीने, स्वागत आदि की व्यवस्था दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा की गई है। बारात निजी साधनों द्वारा जा रही है।