लखनऊ। संस्कृत विश्वविद्यालय में प्राक्शास्त्री (11वीं) कक्षा में 90 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विवि के समर्थ पोर्टल पर 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के अनुसार, दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को 11वीं से आधुनिक विषयों के साथ कर्मकांड और ज्योतिष की शिक्षा दी जाएगी।
संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि 15 की मध्यरात्रि तक आवेदन स्वीकार होंगे। हाईस्कूल के विद्यार्थी 100 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। 20 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी। 25 को परिणाम जारी किया जाएगा और 26 को दस्तावेज का सत्यापन व प्रवेश शुल्क जमा होंगे।
निदेशक ने बताया कि प्रवेश लेने वालों को पर्यावरण, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर व अन्य आधुनिक विषयों के साथ शास्त्री, वेद, योगा, आयुर्वेद की शिक्षा दी जाएगी। परिसर में विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, डिजिटल कक्षाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, भाषा शिक्षण प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं हैं।