Elderly dies during operation in Sanjay Gandhi Hospital in Munshi ganj Amethi.

संजय गांधी अस्पताल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में बुधवार देर रात ऑपरेशन के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हैं। तनाव को देखते हुए अस्पताल के दोनों मेन गेट को बंद कर दिया गए है। गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं, अस्पताल में गेट बंद होने से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन भटकने को मजबूर हैं।

Trending Videos

मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में गौरीगंज थाना क्षेत्र के मऊ के शिवराम मिश्रा को दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात करीब 1:30 बजे ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद से परिजन लगातार आक्रोशित हैं। परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन थिएटर में मौजूद एक डॉक्टर शराब के नशे में धुत था जिसने लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन किया जिससे मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद तनाव बना हुआ है और अस्पताल के दोनों मेन गेट को बंद कर दिया गया है। सीओ समेत भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद हैं।

परिजनों का हंगामा, डॉक्टर फरार

मौत की सूचना मिलते ही परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह के भाई और गौरीगंज ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। अस्पताल में घंटों हंगामा चलता रहा, जिसके बीच आरोपी डॉक्टर फरार हो गया।

भटक रहे मरीजों के परिजन

अस्पताल का मेन गेट बंद होने से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन भटकने को मजबूर हैं। मेन गेट के बाहर भारी संख्या में तीमारदार इधर उधर भटक रहे हैं।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *