Max's chassis collides with unknown vehicle one dead eight injured returning after taking Kumbh bath

मैक्स गाड़ी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तड़के श्रृद्धालुओं से भरी मैक्स पिक अप गाड़ी चालक को नींद की झपकी आने के कारण आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबिक अन्य आठ गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी महाकुंभ और हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया, डाक्टरों ने तीन श्रृद्धालुओं की हालत गंभीर होने के चलते मथुरा रेफर कर दिया है।

Trending Videos

बताया गया है कि  जोधपुर राजस्थान से नौ श्रद्धालु मैक्स गाड़ी से महाकुंभ प्रयागराज, काशी विश्वनाथ, अयोध्या राम मंदिर व हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। लौटते वक्त यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की ओर नौहझील थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 70 पर मैक्स गाड़ी के चालक को नींद की झपकी आ गई। इस वजह से गाड़ी आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे के दौरान सभी श्रद्धालु सो रहे थे। 

हादसे में भोमाराम 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी आठ श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीएचसी से डाक्टरों ने तीन युवकों देदाराम, छोगाराम व पुनाराम की हालत गंभीर होने के चलते मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने गाड़ी को साइड कराया। गाड़ी को चालक मांगीलाल निवासी पल्ली चला रहा था। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का मुख्य कारण गाड़ी चालक को नींद की झपकी आना है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *