Electric current flowed in school bus, driver died

-बस में करंट आने से चालक की मौत के बाद सीएचसी कुरावली पर मौजूद लोगों की भीड़।

कुरावली (मैनपुरी)। जर्जर हाईटेंशन लाइन की केबल नीचे से जा रही स्कूल बस से छू गई। बस में तीव्र करंट प्रवाहित होने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि घटना के समय चालक बच्चों को बैठाने के लिए बस को निकाल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Trending Videos

कस्बा में जीटी रोड स्थित स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के गेट के पास से विद्युत निगम की ओर से हाईटेंशन लाइन निकाली गई है। खंभों के सहारे डाली गई केबल काफी जर्जर होने की वजह से काफी नीचे हैं। कई बार विद्यालय प्रबंधक आलोक गुप्ता की ओर से निगम में शिकायत भी की गई। मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। चालक आशीष उर्फ मंजू (31) निवासी गांव भानपुर बस को परिसर की पार्किंग से निकाल कर ला रहा था। तभी ऊपर से गुजर रही जर्जर हाईटेंशन लाइन की केबल बस को छू गया। तीव्र करंट प्रवाहित होते ही चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी होने के बाद लाइन को बंद कराया गया। चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। मृतक की पत्नी डॉली देवी ने थाना में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *