Team returned from composite school without survey

हरचंदपुर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नंदाखेड़ा निपुण आंकलन करते प्र​शिक्षु।
– फोटो : संवाद

रायबरेली। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे निपुण सर्वे में तीसरे दिन बुधवार को भी तकनीकी और नेटवर्क समस्या आई। ज्यादातर विद्यालयों में इस समस्या का निराकरण डायट में गठित सहायता दल ने कर दिया, लेकिन एक विद्यालय में यू-डायस की समस्या दूर न होने से सर्वे नहीं हो सका। इससे टीम को बिना सर्वे लौटना पड़ा। समस्या दूर होने के बाद इस विद्यालय में सर्वे के लिए फिर से टीम भेजी जाएगी।

Trending Videos

निपुण सर्वे के लिए तीसरे दिन 100 विद्यालय निर्धारित किए गए थे, जहां सर्वे टीमें सुबह से पहुंचने लगीं। कुछ विद्यालयों में सर्वे तुरंत पूरा कर लिया गया, लेकिन ज्यादातर विद्यालयों में सर्वे के दौरान तकनीकी समस्या आई। डायट के तकनीकी सहायता दल ने इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया।

डायट प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने बताया कि निपुण लक्ष्य एप की सहायता से डायट की टीमों 99 विद्यालयों में आकलन कर लिया है। नोडल अभिवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सिर्फ खीरों विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बरौंडी में सर्वे नहीं हो सका, क्योंकि इस विद्यालय में यू-डायस की समस्या रही। इस समस्या से विद्या समीक्षा केंद्र लखनऊ को अवगत करा दिया गया।

जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में निपुण सर्वे होना है। पहले चरण में 387 विद्यालयों में सर्वे पहले ही कराया जा चुका है। दूसरे चरण में सर्वे के लिए 460 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, जहां 17 से 27 फरवरी तक सर्वे कार्य पूरा करना है।

इसके लिए दो-दो सदस्यों वाली डायट प्रशिक्षुओं की 51 टीमें बनाई गई हैं, जिन्हें तिथिवार विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। सर्वे टीमें चिन्हित विद्यालयों में कक्षा एक और दो के बच्चों से निपुण लक्ष्य एप के जरिए सवाल पूछ कर उनकी काबिलियत परख रही हैं।

प्राचार्य व नोडल ने किया निरीक्षण

निपुण सर्वे का डायट से ऑनलाइन पर्यवेक्षण कराया जा रहा है। डायट में बने सहायता दल के सदस्य वीडियो कॉलिंग के जरिए सर्वे का मुआयना कर रहे हैं। इसके अलावा डायट प्राचार्य और सर्वे नोडल ने विद्यालय पहुंच कर निरीक्षण भी किया। डायट प्राचार्य जेपी सिंह ने कंपोजिट स्कूल मधुपुरी में निरीक्षण कर सर्वे कार्य का जायजा लिया। सर्वे नोडल अभिवेक श्रीवास्तव ने अमावां विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर और नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कल्लू का पुरवा में निपुण आकलन का निरीक्षण किया।

95 विद्यालयों में पहुंचेंगी 48 सर्वें टीमें

निपुण सर्वे के अंतर्गत चौथे दिन बृहस्पतिवार को 95 विद्यालयों में टीमें पहुंचेंगी। सर्वे के नोडल एवं डायट प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव ने बताया कि 48 टीमें भेजी जाएंगी। हर टीम में दो सदस्य शामिल रहेंगे। एक टीम को अधिकतम दो विद्यालयों में सर्वे करना होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *