car of the youths running after harsh firing collided with a tree

पेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस के चंदपा क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख भागे युवकों की कार मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना के निकट पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए बागला अस्पताल भेजा है। वहां से उपचार के बाद गंभीर अवस्था में युवक को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। 

Trending Videos

पुलिस को अर्टिगा कार में पौनिया बंदूक और कारतूस मिले हैं। पुलिस ने घायल युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इधर, चंदपा पुलिस ने हर्ष फायरिंग के दौरान ही एक युवक को सात कारतूस सहित पकड़ा है। मथुरा जनपद के थाना राया क्षेत्र के गांव चमीला से पवन कुमार के बेटे भीमसेन की बरात हाथरस के गांव कोटा में आई थी। 

शादी का कार्यक्रम चंदपा के दीक्षित फार्म हाउस में था। राया क्षेत्र के गांव बाढ़ौन के रहने वाले विनय, शिवम (22) वर्ष पुत्र पुरुषोत्तम, प्रिंस (16) व प्रिंस का भाई मंजीत (18) वर्ष पुत्र ओमवीर चाराें दोस्त चंदपा क्षेत्र में दीक्षित गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने अर्टिगा कार से आए थे। मंगलवार की देर रात को कुछ युवकों ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की। इसे लेकर वहां दो पक्षों में झगड़ा हो गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *