Elevated track to Agra College in 24 months so much time to Kalindi Vihar Barricading on MG Road

एमजी रोड पर हुई बैरिकेडिंग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा मेट्रो ट्रेन का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। ये एलिवेटेड है। इसमें 14 स्टेशन हैं। इसकी दूरी करीब 15 किलोमीटर है। दो चरणों में इसका निर्माण होगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि पहले चरण में कैंट, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट और आगरा कॉलेज तक ट्रैक बनेगा। कार्य 24 महीने में पूरा होगा। इसके लिए पिलर बनाने का कार्य शुरू हो गया है। पिलर के लिए सीमित दूरी तक बैरिकेडिंग की जा रही है।

Trending Videos

हरीपर्वत से कालिंदी विहार तक लगेंगे 30 महीने

हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समिति और कालिंदी विहार दूसरे चरण में बनेंगे। इसमें 30 महीने लगेंगे। एमजी रोड से होते हुए भगवान टॉकीज चौराहा से सुल्तानगंज की पुलिया के बाद ट्रैक हाईवे को पार करते हुए दायीं ओर मुड़ जाएगा। यमुना पर नया पुल बनेगा, यहां हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। मंडी समिति पर हाईटेंशन लाइन को 26 मीटर तक ऊंचा करने की योजना है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *