{“_id”:”67bff2611adec8ee6605c417″,”slug”:”route-of-many-trains-will-be-changed-and-five-trains-will-delayed-till-1-march-2025-02-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी, एक मार्च तक देरी से चलेंगी पांच ट्रेनें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतीकात्मक तस्वीर। – फोटो : amar ujala
विस्तार
रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से दिल्ली-जयनगर सहित कई ट्रेनों का रूट बदला है। ये लखनऊ होकर गुजरेंगी। बृहस्पतिवार को दिल्ली से चलने वाली ट्रेन 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस तय रूट कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-औड़िहार-छपरा के बजाय कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
Trending Videos
मुंबई से चलने वाली ट्रेन 11061 पवन एक्सप्रेस 27 व 28 फरवरी को लखनऊ होकर जाएगी। मुंबई से चलने वाली ट्रेन 11071 कामायनी एक्सप्रेस 27 व 28 फरवरी को लखनऊ होकर गुजरेगी। पुणे से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 11037 बृहस्पतिवार को लखनऊ होकर जाएगी। ओखा से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन 22969 बृहस्पतिवार को लखनऊ से गुजरेगी। इसी तरह ट्रेन 12561 जयनगर- दिल्ली एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को चारबाग होकर गुजरेगी।
आज से एक मार्च तक देरी से चलेंगी पांच ट्रेनें
उत्तर रेलवे के महरौली-डासना रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के काम के चलते ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 27 फरवरी से एक मार्च तक नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें तीन घंटे तक की देरी से चलाई जाएंगी।
ट्रेन 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को 90 मिनट, मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस शुक्रवार को 60 मिनट और 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस शुक्रवार को 30 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
एक मार्च को ट्रेन 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 120 मिनट और उसी दिन 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट देरी से चलाई जाएगी।