
अतिक्रमण हटाता बुलडोजर।
– फोटो : शिकोहाबाद में अतिक्रमण हटाता बुलडोजर।
विस्तार
{“_id”:”684271409cce455ed10f3037″,”slug”:”encroachment-removal-campaign-will-run-from-rui-ki-mandi-intersection-to-ramnagar-pulia-2025-06-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: रुई की मंडी चौराहे से रामनगर पुलिया तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर निगम ने तैयार किया बुलडोजर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अतिक्रमण हटाता बुलडोजर।
– फोटो : शिकोहाबाद में अतिक्रमण हटाता बुलडोजर।
आगरा नगर निगम ने सड़कों, फुटपाथों, रोड पटरी, नाला नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का रोस्टर तैयार किया है। इसकी सूचना डीसीपी सिटी को भेजी गई है, जिससे अभियान के दौरान पुलिस बल उपलब्ध रहे। नगर निगम ने शासनादेश का हवाला देते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा न हो, इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।