Engine and chassis numbers of vehicles that crashed on stolen vehicles STF caught two criminals

शातिर गिरफ्तार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा में एसटीएफ ने दिल्ली से चोरी की गाड़ियों को लाकर चेसिस और इंजन नंबर बदलकर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वह दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीमा कंपनियों से खरीदते थे। उनका चेसिस और इंजन चोरी के वाहनों में लगा देते। हर गाड़ी पर उन्हें पांच से छह लाख तक का फायदा होता था। आरोपियों से दो गाड़ी भी बरामद की गई है।

Trending Videos

एसटीएफ आगरा यूनिट के निरीक्षक हुकुम सिंह के मुताबिक, पुष्पांजलि गार्डनिया, सेक्टर 16, आवास विकास काॅलोनी निवासी आकाश सिंह और नई आबादी, कर्बला, न्यू आगरा निवासी अब्दुल समद को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आकाश मूलरूप से गांव सेरापार, थाना हिसामुद्दीन जिला बस्ती का निवासी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *