
बंदर के हमले से बच्ची घायल
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”686d169e583924c3420810a2″,”slug”:”etawah-a-monkey-entered-the-house-and-injured-the-innocent-child-child-was-playing-2025-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: घर में घुसकर बंदर ने बच्ची को किया घायल, खेल रही थी मासूम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बंदर के हमले से बच्ची घायल
– फोटो : अमर उजाला
नगर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार दोपहर रामलीला की मड़ैया निवासी संजय कुमार की बेटी एंजिल (7) घर में खेल रही थी, तभी एक बंदर खिड़की से अंदर घुस आया और उस पर झपट पड़ा। शोर मचाने पर परिजनों ने किसी तरह बंदर को भगाया। घायल बच्ची को तुरंत सीएचसी ले गए। अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने उसे रैबीज का टीका लगाकर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
अधीक्षक ने बताया कि हर महीने 15 से 20 लोग बंदरों के काटने के बाद यहां रैबीज का इंजेक्शन लगवाने आते हैं। किशोरी के पिता संजय ने बताया कि उनकी मां उर्मिला देवी भी पहले तीन बार बंदरों का शिकार हो चुकी हैं। उन्हें भी कई बार इलाज करवाना पड़ा था। ईओ श्याम वचन सरोज ने बताया बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जल्द ही बंदरों को पकड़ लिया जाएगा।