इटावा जिले में आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित बाइक चलती उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 शैया अस्पताल में डॉक्टर ने मामा को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद भांजे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।
परिजनों के मुताबिक, शिवशंकर (30) निवासी नगलाबनी, थाना बकेवर की भांजी की शादी 29 नंवबर को थी। मंगलवार को उसका भांजा सर्वेश कुमार (27) निवासी फिरोजापुर-असलनापुर, कानपुर देहात शादी के कार्ड देने आया था। दोनों मामा-भांजे सैफई स्थित रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गए थे। देर रात करीब साढ़े आठ बजे मामा-भांजा बाइक से नगलाबनी लौट रहे थे।
