न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 16 Apr 2025 10:37 PM IST

Etawah News: पिता की डांट से क्षुब्ध युवक ने मौत के गले लगा लिया। ऊसराहार थाना क्षेत्र के समथर में गांव के बाहर फंदा लगाया।


Etawah: Upset by his father's scolding, the young man hanged himself to death

शिवशंकर की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


loader

Trending Videos



विस्तार


पिता की डांट से क्षुब्ध युवक ने गांव के बाहर जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पिता के मुताबिक उन्होंने खेत में पड़े गेहूं के गठ्ठर पलटाने के लिए बेटे से कहा था। ऊसराहार थाना क्षेत्र के समथर गांव निवासी शिवशंकर (20) ने गांव के बाहर वनविभाग की नर्सरी के पास खड़े जामुन के पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह ग्रामीण नर्सरी की तरफ गए तो उन्होंने युवक का शव लटका हुआ देखा। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Trending Videos

पिता ओमप्रकाश ने बताया कि खेतों में गेहूं के गट्ठर पड़े हुए हैं जो बारिश में भीग गए थे। उन्हें पलटाने के लिए कहा तो नाराज होकर घर से ही बाहर चला गया। सुबह उसके फंदे पर लटकने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष ऊसराहार मंसूर अहमद ने बताया कि युवक को पिता ने डांट दिया था। इससे उसके फंदा लगाकर जान दे दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *