
पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶🧶🧶🧶🧶🧶(उरईजालौन)उरई: जनपद जालौन में आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन-I) राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आज दिनाँक 16 अप्रैल 2025 को एस0आर0एस0 पब्लिक स्कूल, कालपी रोड उरई में चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवम् मधुमेह (सुगर) परीक्षण की जाँच हेतु शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में एस0आर0एस0 पब्लिक स्कूल, सेक्रेट हार्ट सेनेटरी स्कूल व आस-पास के विद्यालयों के चालकों/परिचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित समस्त चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवम् मधुमेह (सुगर) की जाँच नेत्र एवम् पैथलाॅजी चित्सिकों की टीम द्वारा की गयी।
उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, एस0आर0एस0 पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर, प्रिंसिपल, गुड सेमेरिटन से सम्मानित समाज सेवी अब्दुल अलीम खान की अहम भूमिका रही। राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं व समस्त लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि वह वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटेबेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुघर्टना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारियाँ न ढ़ोयें। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि स्वस्थ्य शरीर एवम् सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरुकता से ही सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाई जा सकती है।
साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करने तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारने, अनधिकृत तरीके से वाहन को ढ़ाबों पर खड़ी न करने एवम् यात्रियों को यात्रियों को असुविधा न हो ध्यान में रखकर यात्रा करायें।
अन्त में उपस्थित सभी जनों को धन्यवाद देते हुये व सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।