{“_id”:”67ffd769c81e3b9f8807d496″,”slug”:”kanpur-fire-broke-out-on-the-third-floor-of-a-lamination-factory-due-to-short-circuit-2025-04-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: लेमिनेशन फैक्टरी की तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की सात गाड़ियों ने पाया काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 16 Apr 2025 10:03 PM IST
कानपुर में फजलगंज डिपो के पास स्थित फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
फैक्टरी में लगी आग – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
फजलगंज रोडवेज बस अड्डे के नजदीक स्थित लेमिनेशन फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर बुधवार शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर फजलगंज और कर्नलगंज फायर स्टेेशन से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्टरी कर्मियों और फायर बिग्रेड कर्मियों ने फैक्ट्री परिसर में रखे लगभग 150 ड्रम एडेहसिव को वहां से हटाकर आग को फैलने से बचाया। पुलिस ने यातायात को भी डायवर्ट किया। फजलगंज से गोविंद नगर जाने वाले ट्रैफिक को कालपी रोड होते हुए निकाला गया।
Trending Videos
खलासी लाइन निवासी अनूप खन्ना की फजलगंज बस अड्डे के पास लेमिनेशन फैक्ट्री है। अनूप के बेटे अभिषेक ने बताया कि फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लेमिनेशन में काम आने वाले कपड़े का गोदाम है। जबकि कपड़ों के लेमिनेशन में काम आने वाला एडेहसिव के ड्रम भी रखे थे। करीब शाम छह बजे फैक्ट्री में काम चल रहा था। तभी शार्ट सर्किट से तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग वहां रखे कपड़े के बंडलाें के संपर्क में आई तो और विकारल हो गई।